Super Ad

Super Ad
Super Ad

कहानी सुपरस्टार मि. अक्षय कुमार की

Share:

नमस्ते दोस्तों
आज मै आपको बोलीवुड के सुपरस्टार क्षय कुमार के जीवन के बारे मे बताने जा रहा हूं। अक्षय कुमार आज एक ऐसी जानीमानी  हस्ती हैं जिसे भारत के  बच्चे से लेकर बूढे तक सब लोग जानते है और चाहते हैं।
लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए अक्षय कुमार जी ने बहुत मेहनत की ।
क्षय कुमार का जन्म दिल्ली के चांदनी चौक के एक मध्यम वर्ग के परिवार मे हुआ। अक्षय कुमार ने 10 वीं तक की पढाई दिल्ली में ही की। इसके बाद वे मार्शल आर्ट सीखने के लिए बैंकॉक गये जंहा अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट सीखने के साथ-साथ एक रेस्टोरेंट मे बावर्ची की नौकरी भी की। मार्शल आर्ट की तालीम हासिल करने के बाद वे वापस भारत लौटे।
भारत लौटकर अक्षय कुमार मुम्बई आए और उन्होंने यहां बच्चो को मार्शल आर्ट की क्लास देने लगे।
तभी उनके एक छात्र के पिता ने अक्षय कुमार से कहा कि अछे खासे दिखते हो, लम्बे चौङे हो मोडलिंग क्यों नही ट्राई करते।
बस यही अक्षय कुमार के जीवन का सबसे बङा मोड था। इसके बाद अक्षय कुमार ने मोडलिंग करना शुरुकर दिया और साथ ही फिल्मों मे काम भी मांगना शुरू किया ।
तब जाकर अक्षय कुमार को फिल्म "आज " मे अपना टायलेंट दिखाने का मौका मिला।
इसके बाद फिल्म "खिलाडी" ने चांदनी चौक के इस आम आदमी को सुपरस्टार बना दिया।
आपको बता दे कि अक्षय कुमार इइंडिय नेवी
में जाना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
और आज अक्षय कुमार बोलीवुड की जानीहस्ती बन चुके हैं।

No comments